रूस और यूक्रेन की लड़ाई के बीच जहां वहां के स्थानीय निवासी पिस रहे हैं वहीं इसमें उन लोगों की भी दुर्गति हो रही है जो वहां पर विदेशों से आकर रह रहे थे। इनकी परेशानियां किसी भी सूरत से कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भारत की बात करें तो लगातार चलाए जा रहे आपरेशन गंगा से अब तक 13300 लोगों को वहां से निकालकर भारत वापस लाया जा चुका है। जो वहां पर मौजूद हैं उनके साथ भारत की एंबेसी और उसके अधिकारी लगातार संपर्क में हैं।वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनको वहां पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है। उनकी सरकार इस बारे में कुछ नहीं कर रही है। ऐसे ही कुछ पाकिस्तान के छात्र हैं जो लगातार अपने देश की सरकार से उन्हें बाहर निकालने की गुजारिश कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यूनिवर्सिटी वर्ल्ड न्यूज के मुताबिक यूक्रेन में करीब 76 हजार विदेशी छात्र थे जिनमें से करीब 25 फीसद भारतीय थे। इसके अलावा मोरक्को, तुर्कमेनिस्तान, नाइजीरिया, चीन और पाकिस्तान के हैं। भारत ने अपने नागरिकों को वहां से निकालने के लिए आपरेशन गंगा लान्च किया हुआ है।
Related posts
-
अपने लफड़े में हमें मत फंसाओ, पाकिस्तान को हथियार देने से पलट गया तुर्की
भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान इस वक्त जो मन में आया बोल रहा है। चीन... -
कश्मीर हमले में हुई NATO की एंट्री, अपना सबसे खूंखार रॉकेट भारत भेज दिया
भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच एक और सामरिक फायदा भारत को मिल रहा है।... -
खौफजदा शहबाज की हालत हुई खराब, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट
उरी, पठानकोट, पुलवामा, पहलगाम भारत ने बहुत सब्र दिखा लिया। देश का बहुत खून भी बह...