प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता एस.पी गुप्ता ने कोरोना वायरस की त्रासदी से निपटने के लिए 50 लाख रुपए की सहायता राशि प्रधानमंत्री केयर फंड में दी है।
मुरादाबाद जिले के मूल निवासी गुप्ता प्रयागराज में सिविल लाइन्स में रहते हैं। एस.पी गुप्ता केस में ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जजों की नियुक्ति के लिए कोलेजियम सिस्टम लागू किया था और जजों की नियुक्ति में सरकारी दखल समाप्त कर दिया गया। गुप्ता सपा के संस्थापक व नेताजी के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी लोगों में हैं। मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव सरकार में ये प्रदेश के महाधिवक्ता रहे।