आज रात 12 बजे से बहनें रोडवेज बसों में निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगी। राखी बांधने भाई के घर आने जाने वाली महिलाओं के लिए इस वर्ष भी फ्री सुविधा देने का आदेश सोमवार को क्षेत्रीय प्रबंधक तक पहुंचा। प्रयागराज परिक्षेत्र में मंगलवार से सात रूट को चयन किया गया है। इन रूटों पर भीड़ अधिक होने से बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। कुल 148 अतिरिक्त फेरे होंगे। 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं के लिए परिवहन निगम की बसों में यात्रा निश्शुल्क होगी।सिटी बसों में 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक फ्री सफर होगा। यात्रियों को आवागमन में परेशानी न हो, इसके लिए कंट्रोल रूम निगरानी करेगा। अधिकारी बस अड्डे पर निरीक्षण करेंगे। तीन सितंबर तक व्यवस्था लागू रहेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि बहनों को घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले चालक परिचालकों को भी प्रोत्साहन के रूप में रुपये मिलेंगे।जो चालक परिचालक छुट्टी नहीं लेंगे, उन्हें छह दिन उपस्थित होने पर पुरस्कृत किया जाएगा। 1800 किमी की दूरी तय करने वालों को एक मुश्त 1200 रुपये दिए जाएंगे। संविदा चालक-परिचालक को मानक से अधिक किमी बस चलाने पर 55 पैसा प्रति किमी की दर से भुगतान होगा। डिपो व क्षेत्रीय कार्यशाला में काम करने वाले कर्मचारियों को 500 रुपये का प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाएगा।
Related posts
-
जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल... -
Akshay Tritya पर PM Modi का आया बयान, कहा विकसित भारत को नई ताकत दे
देश भर में अक्षय तृतीया के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।... -
देश की भावनाओं को समझकर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सही कदम उठाएं प्रधानमंत्री: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से...