प्रयागराज । रसूलाबाद मोहल्ले की निवासियों ने भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अविनाश कुमार निषाद और पूर्व सभासद मुकुंद तिवारी के नेतृत्व में आज बारह मीटर सड़क चौड़ी करने के विरोध में पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह तथा जोनल अधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय से मिला और उन्हें छेत्र की आर्थिक वा भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया, उन्हे यह भी बताया कि रसूलाबाद घाट पर जाने के लिए चार और रास्ते भी है जहां से घाट तक आया जाया जा सकता है, तीन मार्ग अवतार टॉकीज, तेलियरगंज चौराहा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तेलियरगंज के सामने से मेहदौरी कॉलोनी होते हुए घाट की तरफ जाता है तथा एक मार्ग ज्वाला देवी विद्यालय से मेहदौरी और न्यू मेहदौरी होते हुए संगम वाटिका पर निकलता है। श्री मुकुंद ने यह जानकारी भी अधिकारियों को दी की उक्त मार्ग के दोनो तरफ चौड़ीकरण के चलते कई परिवार छत विहीन हो जायेंगे। अविनाश कुमार निषाद ने कहा कि उक्त मार्ग पर अधिक तर कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं जो प्रतिदिन कमाते खाते हैं। सड़क का चौड़ीकरण नौ मीटर तक किया जाय जिससे लोगों को परेशानी ना हो तथा आवागमन में सुचारू रूप से हो सके। प्रतिनिधि मण्डल में रसूलाबाद दाधिकांधो कमेटी के संरक्षक अमर सिंह राठौर, दिनेश, बालमुकुंद मिश्र,बच्चा कुशवाहा, अनुराग जैसवाल, मनीष यादव, सिराज अली, संजय कुशवाहा, शिव माली, दिनेश यादव, कृष्णा चौहान नाजिम, कल्लू स्टूडियो, अरविंद लाला, जफर, समीर मलिक, मोहम्मद खालिक, श्रीमती माया देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...