प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा अनुसार विभागीय आदेश का अनुपालन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा प्रयागराज में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है। निर्देशानुसार 20/5/ 2022 को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। जिसे प्रधानाचार्य श्रीमती शशिबाला चौधरी द्वारा रवाना किया गया बच्चे सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु नियमों एवं सावधानियां वाले स्लोगन से युक्त को लेकर कचहरी चौराहा पहुंचे वहां पर आने-जाने वाले वाहन सवारियों मोटर एवं कार यात्रियों तथा अन्य वाहन सवारियों को हैंडबिल देते हुए उनसे हेलमेट पहनने सीट बेल्ट बांधने तथा शराब पीकर गाड़ी न चलाने का अनुरोध किया । बच्चे कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन से गुजरते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों से जागरूक करते हुए रैली से लौट कर सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें जूनियर वर्ग में जूनियर वर्ग में पलक सिंह कक्षा आठ प्रथम स्थान अदा बानो कक्षा 8 द्वितीय स्थान प्रिंसि कक्षा 7 तृतीय स्थान पर रहे इसी प्रकार सीनियर वर्ग में सचिव एवं सूची शुक्ला कक्षा 10 प्रथम स्थान रमजा कक्षा 12 द्वितीय स्थान एवं सोनम एवं दीक्षा कक्षा 10 तृतीय स्थान पर रहे ।अन्य प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड पर 24, 25, 26, 27 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। जिसके अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...