राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्‍तर मध्य रेलवे मुख्यालय में वाक् प्रतियोगिता का आयोजन

प्रयागराज ।  हिंदी दिवस के उपलक्ष्‍य में उत्‍तर मध्‍य रेलवे के मुख्‍यालय में 13 सितंबर से आयोजित राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत आज क्‍या सोशल मीडिया पर नियंत्रण आवश्‍यक है ?” विषय पर हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाप्रबंधक कार्यालय के वि‍भिन्‍न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने अत्‍यंत उत्‍साह से भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया के फायदे, नुकसान और उसके जोखिम के बारे में अपने विचार व्‍यक्‍त किए और उस पर किस हद तक नियंत्रण रखा जाए इस संबंध में विस्‍तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर निर्णायक के रूप में उपस्थित उप वित्‍त सलाहकार एवं मुख्‍य लेखा अधिकारी/‍परियोजना इकाई डॉ. स्‍वामी प्रकाश पाण्‍डेय ने कहा कि किसी भी विषय का सकारात्‍मक और नकारात्‍मक दोनों पक्ष होता है। सोशल मीडिया के माध्‍यमों में ज्ञानार्जन, अनुसंधान और सशक्तिकरण की अपार संभावनाएं हैं। आवश्‍यकता है कि हम सोशल मीडिया का सम्‍यक और विवेकपूर्ण उपयोग करें। साथ ही यह भी जरूरी है कि बच्‍चों और युवाओं का, इनके उपयोग के संबंध में समुचित मार्गदर्शन और नियंत्रण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर दूसरे निर्णायक के रूप में उपस्थित उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं उप मुख्‍य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/प्रोजेक्‍ट श्रीमती प्रियंका सिंह ने कहा कि समय, संदर्भ और प्राद्योगिकी की बढ़ती हुई गति को देखते हुए सोशल मीडिया के प्रयोग पर आत्‍मनियंत्रण ही सबसे बड़ा नियंत्रण है। सोशल मीडिया ने हमें उन क्षेत्रों में सहज और सुगम पहुँच दी है, जिनके संबंध में परंपरागत माध्‍यम पर्याप्‍त नहीं हैं। हम वास्‍तविक समय के आधार पर व्‍यक्तिगत और सामाजिक रूप से उपयोगी जानकारी हासिल कर सकते हैं। सोशल मीडिया के नकारात्‍मक प्रभावों को रोकने के लिए कानूनी तरीकों के अलावा व्‍यावहारिक निदान कहीं ज्‍यादा जरूरी और अपेक्षित है।

इस प्रतियोगिता में निशांत चौहान, अवर लेखा सहाय‍क, लेखा विभाग को प्रथम स्‍थान, सुश्री कुमारी किशोरी, कार्यालय अधीक्षक, सतर्कता विभाग को द्वितीय स्‍थान तथा  आमोद कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक, रेल सुरक्षा बल, सुरक्षा विभाग को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ। प्रतियोगिता का संचालन वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी/निर्माण यथा‍र्थ पाण्‍डेय द्वारा तथा आभार प्रदर्शन वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी चन्‍द्र भूषण पाण्‍डेय द्वारा किया गया।

राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित टिप्‍पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में   सुमीत कुमार, वरिष्‍ठ अनुभाग अधिकारी, लेखा विभाग को प्रथम,  राजीव कुमार, वरिष्‍ठ अनुभाग अधिकारी/लेखा, निर्माण संगठन को द्वितीय तथा  राम बिहारी, कनिष्‍ठ लिपिक, परिचालन विभाग को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ। इसी तरह हिंदी टाइपिंग प्रतियोगिता में  राहुल वर्मा, वरिष्‍ठ लिपिक, कार्मिक विभाग को प्रथम,  नीरज पाण्‍डेय, कार्यालय अधीक्षक, वाणिज्‍य विभाग को द्वितीय तथा  इन्‍द्र राज मीना, वरिष्‍ठ लिपिक, भंडार विभाग को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ। इन सभी विजेता प्रतिभागियों को 30 सितंबर को राजभाषा पखवाड़ा के मुख्‍य समारोह के दौरान महाप्रबंधक द्वारा पुरस्‍कृत किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment