आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए। चेन्नई की ओर से आयुष म्हात्रे ने 43 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन बनाए। राजस्थान के लिए आकाश और युद्धवीर ने 3-3 विकेट झटके।
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल ने दमदार शुरुआत दिलाई। वह चौथे ओवर में पवेलियन लौटे। यशस्वी ने 19 गेंद में 36 रन बनाए। सूर्यवंशी और कप्तान संजू सैमसन ने 59 गेंद में 98 रन की साझेदारी की। इस सत्र में शतक बना चुके सूर्यवंशी ने मैदान के चारों ओर दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाकर अपनी प्रतिभा की झलक एक बार फिर पेश की। दूसरे छोर पर सैमसन ने भी रनगति को तेज बनाए रखा।
अश्विन ने एक ही ओवर में दोनों को पवेलियन भेजकर पासा पलटने की कोशिस की। चौदहवें ओवर में सैमसन को ब्रेविस के हाथों लपकवाने के बाद सूर्यवंशी को रविंद्र जडेजा के हाथों कैप आउट कराके पवेलियन भेजा। इसके बाद हालांकि, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर ने टीम को जीत तक पहुंचाया।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। डेवोन कॉन्वे 8 गेंद में 10 रन बना सके। उर्विल बिना खाता खोले आउट हुए। आयुष म्हात्रे 20 गेंद में 43 रन बनाकर पवेवियन लौटे। अश्विन 8 गेंद में 13 रन , जडेजा सिर्फ एक रन ही बना सके। डेवाल्ड ब्रेविस 25 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। शिवम ने 32 गेंद में 39 रन बनाए।