प्रयागराज । पी0 डी0 टंडन पार्क में अटेवा प्रयागराज की एक आपात बैठक हुई जिसमें राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली पर बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अटेवा के जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार (जीतू )एवं प्रदेश संघठन मन्त्री अशोक कुमार कनोजिया, आईटी सेल के प्रदेश सह प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान व पी डब्लू डी के क्षेत्रीय मंत्री रविशंकर व महामंत्री अटेवा आर के यादव ने बताया कि ये एन0 एम0 ओ0 पी0 एस0/ अटेवा व उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु व उनकी टीम द्वारा लगातार कई वर्षों से ज़बर्दस्त संघर्ष और भारी दबाव का नतीजा है कि राजस्थान सरकार पुरानी पेंशन बहाली को मजबूर हुई साथ ही टीम एन0 एम0 ओ0 पी0 एस0 राजस्थान व उनके प्रदेश अध्यक्ष के0 आर0 सियाग जी को भी बधाई सबने मिलकर जोरदार संघर्ष किया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जब से अपने वचन पत्र में पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा रखकर सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की है तब से देश के सभी राज्यों की सरकारों पर भारी दबाव है उसी दबाव ने राजस्थान में मुद्दे को जीत दिलाई और विजय कुमार बंधु द्वारा चला हर मास्टर स्ट्रोक सही काम कर रहा है और 110 प्रतिशत उत्तर प्रदेश पुरानी पेंशन बहाली वाला दूसरा राज्य बनेगा। टीम अटेवा प्रयागराज ने सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु को बधाई दी और उनके संघर्ष को सलाम किया। बधाई देने वाले टीम अटेवा प्रयागराज के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे जिसमें सुरेन्द्र प्रताप सिंह,अखिलेश जी, नरेंद्र कुमार, सचिन रावत, नीलम सिंह, अंजना सिंह,पुष्पलता सिंह, मो0 मोनिस,तनवीर, मो0 जीशान,अरुण पटेल, अनुराग पांडे, प्रीति ब्रिज, दीपा सिंह, आरती सिंह, नुसरत, परवेज अख्तर, ललित यादव, नीतीश राय,पुष्पराज, संदीप कुशवाहा,जितेंद्र शर्मा, अमर बहादुर, राजेंद्र बाबू केसरवानी,मुकेश कुमार,राम सुफल आदि उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...