राजेश मिश्रा को मिला उत्कृष्ट शिक्षक एआरपी का सम्मान.

बीएसए प्रयागराज ने अंगवस्त्र व प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित।◆
मेजा/प्रयागराज: जिला पंचायत प्रयागराज के सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वी.के.सिंह जी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, विधायक शहर उत्तरी हर्ष वर्धन बाजपेयी, जिलाधिकारी संजय खत्री व माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें उरुवा ब्लॉक के शिक्षक,एआरपी राजेश मिश्रा को ” उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान ” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण तिवारी ने ब्लॉक के एआरपी राजेश मिश्रा को जनपद के उत्कृष्ट एआरपी के सम्मान से अंग वस्त्र एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी से शार्टिंग कराई गई थी और पैनल बनाकर निष्पक्ष रूप से मूल्यांकन कराया गया था। जिसके बाद हर विकास खंड से एक एआरपी का चयन किया गया और फिर हर ब्लॉक से एक एआरपी को सम्मानित किया गया। बीएसए ने कहा कि ऐसे शिक्षक व एआरपी जिन्होंने अपने कार्यों से शिक्षा विभाग की छवि बेहतर करने में और शिक्षा के उन्नयन के लिए काम किया है,उनको सम्मानित करते हुए विभाग भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उक्त अवसर पर मिड डे मील समन्वयक राजीव त्रिपाठी, जिला समन्वयक डॉ.विनोद मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा नीरज श्रीवास्तव, ब्लॉक के तीनों एआरपी सुनील शुक्ला, प्रीतम दास व विमलेश यादव, रोहित त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, मंत्री संदीप पांडेय, जुनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविशंकर द्विवेदी, मंत्री विनोद मिश्रा तथा रामसागर मिश्रा, दिवाकर दत्त मिश्रा, सरस्वती द्विवेदी, साकेत तिवारी आदि लोगों ने अपनी अपनी शुभकामनाएं व बधाई दी।

Related posts

Leave a Comment