प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय में मंगलवार को श्रीमती आनंदीबेन पटेल माननीया राज्यपाल, उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष, इलाहाबाद संग्रहालय समिति ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय गोयल, मण्डलायुक्त प्रयागराज/सदस्य इलाहाबाद संग्रहालय समिति उपस्थित रहे। राज्यपाल ने सर्वप्रथम ‘भारतीय कला में शिव‘ विषयक प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया एवं प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात सल्तनत कालीन प्राचीन व पुनर्स्थापित प्रस्तर स्तम्भ को लोकार्पित किया। इसके पश्चात राज्यपाल ने ‘स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका‘ विषयक कार्यशाला में आमंत्रित कलाकारों द्वारा निर्मित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
‘‘स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका‘‘ विषय पर संग्रहालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय संवाद का अध्यक्षीय संबोधन भी राज्यपाल ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में राज्यपाल एवं अध्यक्ष इलाहाबाद संग्रहालय समिति ने सम्पूर्ण आयोजन हेतु इलाहाबाद संग्रहालय परिवार को बधाई देते हुए परिवार की मुखिया होने के कारण सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में महिलाओं ने जिस दृढ़ता से नेतृत्व किया वह तत्कालीन परिस्थितियों में कल्पना से परे है आज से सदियों पूर्व तमाम सामाजिक बंधनों को दरकिनार कर दुर्गा भाभी, झलकारी बाई, सावित्रीबाई फूले,ऊदा देवी, दुर्गा बाई देशमुख,अजीजन बेगम, सरोजिनी नायडू सदृश तमाम विख्यात व अन्य गुमनाम वीरांगनाओं ने देश की आजादी हेतु नेतृत्व किया और प्रेरित किया। हमारी शुभकामना है कि संग्रहालय की ये संवाद श्रृंखला सार्थक हो। कार्यक्रम में राज्यपाल ने शिव प्रदर्शनी पर संग्रहालय द्वारा प्रकाशित परिचयात्मक पुस्तिका का विमोचन व स्नेह स्कूल से आए समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को स्कूल बैग, पुस्तकें व फल देकर प्रोत्साहित किया।
मण्डलायुक्त संजय गोयल ने अपने वक्तव्य में सुंदर आयोजन हेतु इलाहाबाद संग्रहालय को बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में वीरांगनाओं की भूमिका अतुलनीय रहा है बंग भंग से लेकर दांडी मार्च, असहयोग आंदोलन में महिलाओं सदैव अग्रणी रहा है। इसके पूर्व संग्रहालय के निदेशक प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह राज्यपाल एवं अध्यक्ष इलाहाबाद संग्रहालय समिति व विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि संग्रहालय के लिए ऐतिहासिक क्षड़ है जबकि इलाहाबाद संग्रहालय अमृत महोत्सव के अंतर्गत आजादी के आंदोलन में महिलाओं की भूमिका विषय पर संवाद का आयोजन कर रहा और देश की आजादी अग्रणी क्रांतिकारी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की ऐतिहासिक पिस्तौल के साथ ही आजादी की सम्पूर्ण गाथा से अवगत कराने हेतु पृथक स्वतंत्रता संग्राम वीथिका भी इलाहाबाद संग्रहालय का अंग है। इस अवसर पर संस्थान के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा शहर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजू मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन संग्रहालय के वित्त एवं लेखाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने किया। राष्ट्र गान के पश्चात कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।