प्रयागराज।
विकाश खण्ड होलागढ़ के अंतर्गत ग्राम सभा हँसराजपुर मे विगत 34 वर्षों से चली आ रही रामलीला के मंच पर पूर्व ब्लाक प्रमुख व मौजूद प्रमुख का प्रतिनिधित्व करने वाले विनोद तिवारी अपने साथियों भाजपा के होलागढ़ मण्डल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह व अन्य साथियों के साथ रामलीला में पहुँच कर 5100 रुपये का कमेटी को सहयोग करते हुए लगभग घण्टो का समय देते हुए बिदा हुए।उक्त अवसर पर रामलीला के पदाधिकारी गोपाल तिवारी राकेश नगरहा जगदेव शुक्ल नरेंद्र मिश्र सूरज शुक्ल हरिशंकर तिवारी आदि कई दर्जन पदाधिकारियों ने यथोचित आदर सत्कार किया।यह रामलीला आकर्षक कलाकारों के द्वारा अति कर्णप्रिय संगीत की धुन पर की जा रही है।रामलीला समिति में 101 पदाधिकारी हैं।उक्त रामलीला का समापन 6 नवम्बर को मेले के बाद किया जाएगा।रामलीला का यह 34वां वर्ष है।