सनातनियों से राष्ट्रवाद के पक्ष में हुई मतदान करने की अपील
नवाबगंज/ प्रयागराज| क्षेत्र के रामचौरा घाट पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता चतुर्थ और अधिवक्ता परिषद के पूर्व प्रदेश महामंत्री शीतला प्रसाद गौड़ शीतल ने मंगलवार को सनातनियों से लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व (लोकसभा चुनाव) में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। श्री शीतल जी श्री श्री 1008 संत शिरोमणि स्वामी कमलदास जी महाराज महंत पीठ हनुमानगढ़ी रामचौरा घाट श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज में सनातन प्रेमियों और हनुमान भक्तों के साथ मुख्य वक्ता के नाते संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जहां उन्होंने सभी से राष्ट्रवाद के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। कहा कि मौजूदा सरकार की वजह से वाराणसी में काशी विश्वनाथ कारीडोर मथुरा में भव्य श्रीकृष्ण मंदिर विंध्याचल में भव्य कारीडोर के साथ अगले वाले दिव्य और भव्य महाकुंभ का आयोजन तीर्थराज प्रयाग में होने वाला है यह सब कुछ मौजूदा राष्ट्रवादी सरकार की वजह से संभव हो पाया है। देश की आंतरिक और वाह्य सुरक्षा का बीड़ा अगर किसी ने उठाया है तो वह मौजूदा सरकार ने ही उठाया है। सनातन धर्म के साथ ही जनता की रक्षा का संकल्प भी इसी सरकार ने लिया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डा अर्चना चहल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम यह निश्चित कर लें कि हम तो मतदान करेंगे ही साथ ही आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। हम जितना अधिक मतदान करेंगे हमारी सरकार उतनी ही मजबूत होगी।
कार्यक्रम में गंगापार के जिला प्रचारक प्रेम सागर ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा वाली सरकार के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान करने से हमारी सरकार मजबूत होगी तो हम भी मजबूत होंगे।
श्री श्री 1008 संत शिरोमणि स्वामी कमलदास जी महाराज महंत पीठ हनुमानगढ़ी रामचौरा घाट श्रृंगवेरपुर धाम ने भी सभी भक्तों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो राम को लाएं हैं हम उनको लायेंगे। यह हम सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर उन्होंने सभी आशीर्वचन भी दिया। कार्यक्रम का संचालन मनोज मित्तल ने किया। इस मौके पर
अधिवक्ता उच्च न्यायालय अमित कुमार अधिवक्ता मनीष द्विवेदी प्रतिमा आदि उपस्थित रहे।