राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार हेतु 20 अप्रैल तक करें आवेदन

प्रयागराज।   एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एमएसएमई इकाइयों हेतु “राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार-2022” आमंत्रित किए गए हैं । यह पुरस्कार मैन्यूफैक्चरिंग एवं सेवा क्षेत्र में उद्यमिता, तकनीकी रूप से दक्ष मैन्यूफैक्चरिंग उद्यमियों, निर्यात में संलग्न मैन्यूफैक्चरिंग उद्यमियों, मैन्यूफैक्चरिंग एवं सेवा क्षेत्र की महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग उद्यमियों को प्रदान किए जाएंगे । इन पुरस्कारों के अंतर्गत विजेता एमएसएमई इकाईयों को ₹ 3.00 लाख (प्रथम), ₹ 2.00 लाख (द्वितीय), ₹ 1.00 लाख (तृतीय), ट्राफी एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा । इन पुरस्कारों हेतु इकाई के पास उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इकाई एक से अधिक पात्र श्रेणियों में भी आवेदन कर सकती है ।  इसके साथ-साथ राज्य सरकार तथा वित्तीय संस्थान, जो एमएसएमई के लिए क्रेडिट फ्लो से सराहनीय कार्य किया गया और एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं को राज्य स्तर पर बढ़ाने का उत्कृष्ट कार्य किया । उद्यमियों के लिए 44 अलग-अलग श्रेणी के पुरस्कार होंगे । सामान्य श्रेणी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम के साथ योग्यता व निर्यात के क्षेत्र की कंपनी को भी पुरस्कार दिए जाएंगे । उपरोक्त पुरस्कारों हेतु आवेदन ऑनलाइन हाइपर लिंक http://dashboard.msme.gov.in/na द्वारा  20.04.2022 तक कर सकते हैं । राष्ट्रीय स्तर की विजेता एमएसएमई इकाईयां पुरस्कार के प्रतीक चिन्हों को अपने कर्मचारियों की ड्रेस, लोगो, लेटर हेड, विज्ञापन एवं अन्य विशिष्ट बैजेज पर अंकित कर गौरवान्वित हो सकती हैं । विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय के फोन नं. 0532-2697468 तथा  संजय कुमार, सहायक निदेशक मो.- 9867724191 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

Related posts

Leave a Comment