प्रयागराज । राष्ट्रीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी माघ मेला 2022 त्रिवेणी मार्ग परेड मैदान प्रयागराज में 14.02.2022 को सांस्कृतिक संध्या में राम बाबू यादव लोकगीत/बिरहा गायक वाह उनके साथी कलाकारों के द्वारा लोक गायन व बिरहा गायन की शानदार प्रस्तुति दी गई।
मेले में आज विभिन्न विभिन्न स्थानों पर खादी व ग्रामोद्योग की वस्तुओं की आगंतुकों / दर्शकों द्वारा खूब खरीदारी की गई मेले में बंगाल, कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, बिहार, पंजाब व उत्तर प्रदेश के कई स्टाल लगे हुए हैं ।मेले में सहारनपुर का फर्नीचर विशेष आकर्षण का केंद्र है प्रतापगढ़ का आंवला उत्पाद भी लोगों को खूब पसंद आया। युवाओं की फैशन पसंद जैकेट तथा विभिन्न प्रकार के कोट तथा कुर्ता पायजामा व सिल्क के वस्त्र हैं। राम बाबू यादव और उनके ग्रुप द्वारा आकाशवाणी दूरदर्शन पर भी अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा चुके हैं। उपस्थित दर्शकों द्वारा कार्यक्रम में लोकगीत संगीत बिरहा का खूब आनंद लिया गया। इस अवसर पर श्री राम औतार यादव- मंडलीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जवाहर लाल- प्राचार्य मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र अनुवां, राकेश मोहन गुप्ता- मंडलीय जेस्ट लेखा परीक्षक सहित अन्य कई विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
मेले में आज विभिन्न विभिन्न स्थानों पर खादी व ग्रामोद्योग की वस्तुओं की आगंतुकों / दर्शकों द्वारा खूब खरीदारी की गई मेले में बंगाल, कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, बिहार, पंजाब व उत्तर प्रदेश के कई स्टाल लगे हुए हैं ।मेले में सहारनपुर का फर्नीचर विशेष आकर्षण का केंद्र है प्रतापगढ़ का आंवला उत्पाद भी लोगों को खूब पसंद आया। युवाओं की फैशन पसंद जैकेट तथा विभिन्न प्रकार के कोट तथा कुर्ता पायजामा व सिल्क के वस्त्र हैं। राम बाबू यादव और उनके ग्रुप द्वारा आकाशवाणी दूरदर्शन पर भी अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा चुके हैं। उपस्थित दर्शकों द्वारा कार्यक्रम में लोकगीत संगीत बिरहा का खूब आनंद लिया गया। इस अवसर पर श्री राम औतार यादव- मंडलीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जवाहर लाल- प्राचार्य मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र अनुवां, राकेश मोहन गुप्ता- मंडलीय जेस्ट लेखा परीक्षक सहित अन्य कई विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।