लखीमपुर खीरी हिंसा का लेकर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का दौरा करने के लिए अनुमति मांगी गई है। कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर राहुल गांधी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को बुधवार केा लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी का दौरा करने के लिए यूपी और पश्चिम बंगाल के राजनीतिक नेताओं को अनुमति दी गई थी और उसी भावना से कांग्रेस को अनुमति दी जानी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार दोपहर 12:30 बजे राहुल गांधी लखनऊ पंहुचेंगे। राहुल प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने सीतापुर और पीड़ित किसानों से मिलने लखीमपुर भी जाएंगे। राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट, चरणजीत चन्नी, भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल भी लखीमपुर जाएंगे। हालांकि, यूपी सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी इलाके का दौरा करने की अनुमति देने से इन्कार कर दिया है क्योंकि 3 अक्टूबर की घटना के बाद क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है।विपक्ष ने लखीमपुर खीरी में किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदने के मामले में आरोपित केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाया है। इस मामले को जोर-शोर से उठाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्री के बेटे की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अजय कुमार मिश्रा किसानों की हत्या के दोषियों को बचा रहे हैं।लखीमपुर खीरी में रविवार को हुए बवाल के बाद से कांग्रेस काफी सक्रिय दिख रही है। यहां तक कि राज्य में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और बीएसपी के मुकाबले भी उसकी सक्रियता अधिक नजर आ रही है। खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सड़क पर उतरी हैं और पुलिस ने उन्हें 11 नेताओं समेत गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दिल्ली जाकर इस मसले पर अमित शाह से मिले हैं। इसके अलावा कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे और बाहर निकलने की अनुमति न मिलने पर धरने पर ही बैठ गए। पंजाब में भी इसे लेकर काफी प्रदर्शन हुआ है। पंजाब कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों ने लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश की है।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...