श्रमिक वर्ग की कड़ी मेहनत एवं लगन के उत्साह वर्धन औरसम्मानित करने के लिए रेल विद्युतीकरण महिला कल्याण संगठनएकोर ;रीवोद्धएप्रयागराज प्रति वर्ष श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में श्रमिकों को सम्मानित करता है। इसी शृंखला में रीवो द्वारा दिनांक 14ध्05ध्2025 को मैत्री क्लब सिविल लाइंस प्रयागराज में माननीय अध्यक्षाएरीवोए प्रयागराज की अध्यक्षता में श्अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवसश्के उपलक्ष्य में सभी श्रमिकों के बीच आकर्षक खेल का आयोजन कर मनोरंजन किया गया। तत्पश्चात कुल 43 संविदा कर्मचारियों को माननीय अध्यक्षा द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन की माननीय अध्यक्षा.श्रीमती वंदना श्रीवास्तवए सचिव.श्रीमती अनिता नंदाए संयुक्त सचिवकार्यकारी.अर्चना श्रीवास्तवतथा सदस्य श्रीमती ममता श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्याएं उपस्थित थी।
रीवो प्रयागराज द्वारा श्अंतरराष्ट्रीय मजदूरश् दिवस का आयोजन
