प्रयागराज। वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम कसने और रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करता है|
इसी क्रम मे गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश 22.03.22 के अनुक्रम में रेल मंत्रालय द्वारा जारी अद्यतन स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल के क्रम में यात्री अगर ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं या रेलवे स्टेशन जाने वाले हैं तो वह मास्क जरूर लगाकर जाएं। वर्तमान समय में बढते हुए कोविड केसों को देखते हुए रेलवे अब पुनः अपने स्टेशनों पर आने वाले यात्री व ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मास्क लगाना व कोविड प्रोटोकॉल अनिवार्य कर रहा है ताकि कोरोना का संक्रमण रोका जा सके। कोविड प्रोटोकॉल की अन्य गाईडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया जा रहा है |
इसी क्रम मे यह भी सलाह दी जाती है कि यात्री अपने गंतव्य स्टेशन के लिए निर्धारित गृह मंत्रालय एवं संबंधित राज्य के कोविड संबंधी निर्देशों का पालन अवश्य करें।