प्रयागराज । रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के दायित्व के साथ ही रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।
इसी क्रम मे 16.12.2021 को हेल्पलाइन प्रयागराज से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर को सूचना मिली कि यात्री आयुष मिश्रा का एक काले रंग का बैग कानपुर सेंट्रल के पीएफ सं 05 पर छूट गया है| बैग में कुछ कपड़े एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं | सूचना पर सहायक इंस्पेक्टर सुजीत सिंह चंदेल द्वारा प्लेटफार्म नंबर 05 पर बैग बरामद कर पोस्ट पर लाया गया |कुछ समय पश्चात यात्री की मां रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर उपस्थित हुई| महिला ने बैग की पहचान कर उसमें रखे हुए सामान को चेक किया| संतुष्ट होने पर बैग महिला को सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा रेलवे सुरक्षा बल कानपुर की प्रसंशा की ।