सूबेदारगंज दिनांक 01.03.2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सूबेदारगंज व डिटेक्टिव विंग प्रयागराज द्वारा मेन चौराहा मंझनपुर (कौशाम्बी) में स्थित दुकान तौसीफ टूर एंड ट्रैवेल से 01 व्यक्ति को 24 पर्सनल यूजर आई डी से अवैध रूप से रेल यात्रा ई-टिकट बनाकर बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम, पता एजाज़ अहमद पुत्र रईस अहमद उम्र- 41 वर्ष, निवासी नयानगर मंझनपुर, थाना- मंझनपुर, जिला- कौशाम्बी, उ0प्र0 का रहने वाला है |
आरोपी के पास से 2 एजेंट आई.डी. तथा 24 पर्सनल युजेर आई.डी. बरामद हुई जो निम्न है | 1.iroinet01012 2.WIFTSPL07976 पर्सनल यूजर आई0डी0 1. NANA7878 2. LAVLESH4933. JANOO1212 4. RAIS1232 5. BABA3636 6. DADI5656 7. DAROO1212 8. HERO1020 9. RAKIB1213 10. RANI111211. REENA440 12. MEENA440 13. ANJALI5858 14. BOSS1213 15. PANEE1515 16. RANI1236 17. RARA1232 18. SAKIB121219. SHEE1212 20. mask0018 21. brijeshpg2 22. GOLD143 23. JAN440 24. moto777777
पर्सनल यूजर आई0डी0 से बनाये गए जप्त ई-टिकटों में भविष्य यात्रा के 09 ई-टिकट कीमत ₹ 9955.45 तथा पूर्व की यात्रा के 51 ई- टिकट बरामद हुए तथा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जप्त सामग्री में 01 HP Laptop, 01 VIVO मोबाइल , 1 पुरानी डायरी व 1100/ नगद अभियुक्त ऑनलाइन कार्य व बैंकिंग कार्य करने की आड़ में पर्सनल आईडी से टिकट बनाकर रु. 100/- से 150/- अधिक लेकर बेचता था। उक्त आरोपी के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सूबेदारगंज पर धारा 143 रेलवे एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।