रेलवे सुरक्षा बल फफूंद की तत्परता से महिला यात्री को मिला उसका पर्स

रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के दायित्व के साथ ही रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।

           इसी क्रम मे दिनाक 15.12.2021 को स्टेशन मास्टर फफूंद ने सूचना दिया कि एक महिला गाड़ी संख्या 04187 में फफूंद से चढ़ी थी| महिला अपना पर्स यात्री शेड में प्लेटफार्म संख्या 03 पर भूल गई थी। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक पवनवीर सिंह हेड कांस्टेबल उमेश कुमार के साथ जाकर प्लेटफार्म संख्या 03 पर यात्री शेड के नीचे चेक किया| यात्री शेड के नीचे बनी सीट पर एक लेडीस पर्स रखा हुआ मिला। एसएस के माध्यम से यात्री को सूचित किया। महिला यात्री सरला देवी के पति रामदत्त सिंह के पोस्ट पर आने पर पर्स में रखें सामान कुल ₹80000/-, 06 चूड़ी पीली धातु की, एक चैन पीली धातु की तथा कॉस्मेटिक आइटम तथा एक बैंक की पासबुक को सुपुर्द किया गया। जिसने रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की भूरी -भूरी प्रशंसा की  सूचना सादर प्रेषित है।

Related posts

Leave a Comment