पाकिस्तान के लोग अब रोजाना समाचार चैनलों पर अपने देश का ‘गलत’ नक्शा देखेंगे। दरअसल, सरकार ने सभी चैनलों को अनिवार्य रूप से रात नौ बजे बुलेटिन प्रसारित करने से पहले देश का नया नक्शा दिखाने को कहा है। पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (PEMRA)ने अधिसूचना जारी की है कि सभी समाचार चैनल (सरकारी व निजी) पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा जारी नया नक्शा दिखाएं। नया राजनीतिक नक्शा रोजाना न्यूज बुलेटिन से पहले दो सेकेंड के लिए प्रदर्शित करना होगा।अधिसूचना में इसको लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संदर्भ का हवाला दिया गया है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में इमरान खान ने पाकिस्तान का नया नक्शा जारी किया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ही नहीं, बल्कि गुजरात के जूनागढ़ पर भी दावा ठोका गया था। विवादित नक्शा ऐसे समय पर जारी किया था जब भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद चल रहा था। ज्ञात हो कि पेमरा पाकिस्तान की मीडिया अथॉरिटी है। इससे पहले भी पेमरा पर न्यूज चैनलों के खिलाफ कई आदेशों के जरिए कठोर नीति अपनाने का आरोप लगता रहा है।वास्तव में 2019 में 11 टीवी एंकरों द्वारा पेमरा की अधिसूचना के खिलाफ लाहौर उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें एंकरों को टाक शो के दौरान अपनी राय देने से रोक दिया गया था और उनकी भूमिका को एक माडरेटर तक सीमित कर दिया गया था। पेमरा द्वारा जारी अधिसूचना में एंकर पर्सन को अपने या अन्य चैनलों में टाक शो में विशेषज्ञ के रूप में नहीं आने और यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया था कि समाचार शो में आमंत्रित मेहमानों का चयन उचित तरीके से किया जाए। पत्रकारों ने यह कहते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था कि यह निर्देश देश के संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है, जो प्रत्येक पाकिस्तानी नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देता है।
Related posts
-
अपने लफड़े में हमें मत फंसाओ, पाकिस्तान को हथियार देने से पलट गया तुर्की
भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान इस वक्त जो मन में आया बोल रहा है। चीन... -
कश्मीर हमले में हुई NATO की एंट्री, अपना सबसे खूंखार रॉकेट भारत भेज दिया
भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच एक और सामरिक फायदा भारत को मिल रहा है।... -
खौफजदा शहबाज की हालत हुई खराब, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट
उरी, पठानकोट, पुलवामा, पहलगाम भारत ने बहुत सब्र दिखा लिया। देश का बहुत खून भी बह...