लालापुर, प्रयागराज।लालापुर थानाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के लालापुर, अमिलिया तरहार, प्रतापपुर, चिल्ला आदि जगहों पर आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पैदल गश्त कर वाहन चेकिंग किया। थानाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है,परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन थाना क्षेत्र के गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं।गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है।लालापुर थानाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने कहा कि यह गश्त नियमित चलती रहेगी।अगर किसी व्यक्ति को कोई दिक्कत परेशानी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते पुलिस मदद के लिए पहुंच सके।लालापुर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है, अपराधियों के खिलाफ लगातार मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।अवैध शराब माफियाओं के धर पकड़ के लिए लालापुर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...