प्रयागराज। अपना दल(एस) के राष्ट्रीय सचिव अम्माद हसन नींवा ने देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अलोपी बाग स्थित सरदार पटेल संस्थान में स्थित लौह पुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अखण्ड भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए देश को एकता के सूत्र में बांधा। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम लौह पुरुष के दिखाये रास्ते पर चलते हुए सभी को संगठित करें । इस दौरान समाजसेवी ज़ीशान अहमद, युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजू पाल, कौशाम्बी जिलाध्यक्ष देवनारायण पटेल, गंगापार अध्यक्ष भानु प्रताप पटेल, शहर पश्चिमी के प्रभारी सुरेश सिंह, मो. साहिल खान, हर्ष यादव, चन्द्र प्रकाश पटेल, सलमान अली, मो. ज़ैद, फरहान अख़्तर, युगराज यादव, अरविंद सिसोदिया, राजीव पाल, गुड्डू पाल, अहमद रजा, ओसामा सिद्दीकी, शहाब खान, अली अहमद, मोनू यादव, राजू अग्रहरि, पवन केसरवानी, जयनारायण सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता थे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...