प्रयागराज ! करनाईपुर,बहरिया ब्लाक के अंतर्गत वन दरोगा की सह से दर्जनों गांव में हरे नीम आम महुआ के पेड़ों का कटान लकड़ कट्टों द्वारा बेरोक टोक के धड़ल्ले से किया जा रहा है। यदि किसी कटते हुए हरे पेड़ के विषय में वन दरोगा य रेंजर से फोन पर बात करने की कोशिश की जाती है। तो पहले तो उनका फोन ही नहीं उठता यदि उठता भी है। तो उनका सीधा सीधा कहना होता है। कि सभी हरे पेड़ परमिशन के द्वारा काटे जा रहे हैं। जबकि शासनादेश एवं हाई कोर्ट का अस्पष्टआदेश है। कि पांच प्रकार के पेड़ों जिनमें आम नीम महुआ बरगद पीपल आदि पेड़ों का कटान किसी भी कीमत पर ना किया जाए। फिर भी अधिकतर इन्हीं पेड़ों का कटान लकड़ कट्टों द्वारा बेरोक टोक के धड़ल्ले से किया जा रहा है। लकड़ कट्टों से बातचीत करने पर बताया गया कि हम लोग तो बन विभाग के दरोगा रेंजर को पैसा देकर ही हरे पेड़ों की कटान करते हैं व परमिशन लेते हैं। अभी हाल ताज में गांव सभा सोनबरसा में तीन नीम के हरे पेड़ व बगल के गांव दौलतपुर में चिलबिल का पेड़ कालूपुर बहरिया में दो नीम के हरे पेड़ लकड़ कट्टों द्वारा काटे गए। लेकिन वन विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। अगर यही सिलसिला चलता रहा तो 1 दिन जितनी भी बाघ व बगीचे हरे भरे जगह-जगह दिखाई पड़ रहे हैं। वह विलुप्त हो जाएंगे। जिससे मानव जीवन व पर्यावरण तथा पशु पक्षियों को जीना मुहाल हो जाएगा। ऐसा ग्राम वासियों का कहना है।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...