वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग ने किया प्रयागराज जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

 प्रयागराज जंक्शन पर 15 खानपान स्टालों पर 5 लाख रुपये जुर्माना

 प्रयागराज छिवकी पर 8 खानपान स्टालों पर 3 लाख रुपये जुर्माना

प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, श्री हिमांशु शुक्ला ने दिनांक 02 मई, 2025 को प्रयागराज जंक्शन पर एवं 03 मई, 2025 को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर औचक निरीक्षण का निरीक्षण किया । खानपान व्यवस्थाओं के इस विशेष निरीक्षण में मानकों के अनुपालन में लापरवाही पर प्रयागराज जंक्शन पर 15 खानपान स्टालों पर लगाया 5 लाख रुपये जुर्माना एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 8 खानपान स्टालों पर 3 लाख रुपये जुर्माना लगया गया । इस निरीक्षण के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक, श्री अनिल गुप्ता, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, श्री दिनेश कुमार, वाणिज्य निरीक्षक, कैटरिंग निरीक्षक, सुपरवाइजर भी मैजूद थे ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग ने दिनांक 02.05.2025 को प्रयागराज जंक्शन के निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म संख्या 1 पर नीलम एएस सेल्स, ललिता देवी एवं आरके फ़ूड प्रोडक्ट्स में गंदगी, जनता खाना की अनुपलब्धता और मानको की अनदेखी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और जुर्माना लगया । प्रयागराज जंक्शन पर करीब 35 खानपान के स्टाल्स/रेस्टोरेंट हैं । चेकिंग के दौरान अधिकांश स्टाल्स पर जनता खाना मौजूद नहीं था । रेलवे की योजना के तहत जनता खाना कम मूल्य पर यात्रियों के लिए स्टाल्स पर बेचा जाता है । कुछ स्टाल्स पर मूल्य सूची और जनता खाना के पैकेट पर ठीक तरह मूल्य अंकित नहीं था ।

प्रयागराज जंक्शन एवं
प्रयागराज छिवकी स्टेशन के
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग ने प्लेटफार्मों पर नए स्टाल्स खोलने के लिए कई जगह चिन्हित की और निरीक्षकों को निर्देश दिया गाड़ियों की जनरल बोगी के सामने पर्याप्त खानपान स्टाल्स और सामग्री मौजूद होनी चाहिए ।

निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर पर उचित साफ़ सफाई नहीं थी, इसके लिए फर्मों को नोटिस देने के निर्देश दिए गये । निरीक्षण के दौरान जन सुविधाओं को भी देखा और उचित साफ सफाई बनाये रखने के लिए चेतावनी दी ।

प्रयागराज छिवकी पर निरीक्षण के दौरान गाड़ियों के पैंट्री कर भी चेक किये । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि खानपान सामग्री पर निर्धारित मूल्य से अधिक लिए जाने पर लाइसेंस निरस्त किये जायेंगे और कड़ी कार्यवाई भी की जाएगी ।

इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशानुसार आज दिनांक 03.05.2025 को प्रयागराज जंक्शन पर किलेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया । इस अभियान में बिना टिकट और अनियमित टिकट के लिए 349 यात्रियों पर 193735 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Related posts

Leave a Comment