आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए जिम्बाब्वे ने टीम का एलान कर दिया है। जिम्बाब्वे ने 15 सदस्यीय टीम में तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। बता दें कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर का आयोजन इस महीने के मध्य में जिम्बाब्वे में होना है।मेजबान टीम ने अनुभवी खिलाड़ियों से भरी टीम चुनी है। जिम्बाब्वे ने 3 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, जिसमें तदीवानाशे मरुमानी, इनोसेंट काया और जॉय लार्ड गंबी का नाम शामिल है। बाकी 12 खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2022 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। टीम की कप्तानी क्रैग इरविन करते नजर आयेंगे। टीम में रायन बर्ल, सीन विलियम्स और सिकंदर रजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं।गौरतलब हो कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर के ग्रुप ‘ए’ में जिम्बाब्वे टीम मौजूद हैं। यहां उसका मुकाबला नेपाल, नीदरलैंड्स, यूएसए और वेस्टइंडीज के साथ होगा। जिम्बाब्वे अपना पहला मुकाबला 18 जून को नेपाल से खेलेगा। दूसरा मुकाबला 20 जून को नीदरलैंड्स तो 24 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ। अंतिम मुकाबला 26 जून को यूएसए से होगा। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 6 के मुकाबले होंगे और उसके बाद टॉप 2 टीम फाइनल में जगह बनाने के साथ-साथ वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी क्वालीफाई कर जाएगी।क्रैग इरविन (कप्तान), रायन बर्ल, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, तदीवानाशे मरुमानी, इनोसेंट काया, ल्युक जोंगवे, जॉयलार्ड गंबी, क्लाइव मदांडे, वेस्ले मैधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकद्जा, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड एनगारवा, सिकन्दर रजा, सीन विलियम्स
Related posts
-
घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला... -
युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी चार गुनी हो गई जब उन्हें एमएस धोनी... -
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह
भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और टूर्नामेंट में एक के...