मोहित राठौड़ ने दो घंटे 24 मिनट और 22 सेकेंड के समय के साथ रविवार को यहां आयोजित वसई विरार मेयर्स मैराथन 2019 को अपने नाम किया जबकि सेना के अनीश थापा कोर्स रिकार्ड के साथ हाफ मैराथन के विजेता बने। राठौड़ एक घंटे छह मिनट में मैराथन की आधी दौड़ को पूरा कर लिया और वह कोर्स रिकार्ड बनाने की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 2017 में उपविजेता रहे इस एथलीट को किस्मत का साथ नहीं मिला।तापमान बढ़ने के कारण वह अपनी गति को बरकरार नहीं रख सके फिर भी सात मिनट के बड़े अंतर से विजेता बने।सुखदेव सिंह (दो घंटे 31 मिनट और 42 सेकेंड) और धर्मेंद्र (दो घंटे 32 मिनट और 39 सेकेंड) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। राठौड़ ने दौड़ पूरी करने के बाद कहा कि मुझे किसी से चुनौती नहीं मिल रही थी शायद इसलिए मैं अकेले दौड़ते हुए अपनी गति को बरकरार नहीं रख पाया। अगर मुझे दूसरे धावकों से चुनौती मिलती तो मैं दो घंटे 20 मिनट के अंदर दौड़ पूर करने की कोशिश करता।’’अनीश ने एक घंटे चार मिनट और 37 सेकेंड के समय के साथ हाफ मैराथन पूरा कर 2014 में बनाये गये जी लक्ष्मणा (एक घंटे चार मिनट और 59 सेकेंड) के कोर्स रिकार्ड में 17 सेकेंड का सुधार किया। तीर्थ पुन एक घंटे चार मिनट और 42 सेकेंड के समय के साथ दूसरे जबकि दिनेश कुमार एक घंटे चार मिनट और 46 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं की हाफ मैराथन में रेलवे की किरण सहदेव एक घंटे 17 मिनट और 51 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रही। कोमल जगदाले (एक घंटे 18 मिनट और 24 सेकेंड) दूसरे और नंदिनी गुप्ता (एक घंटे 19 मिनट और 13 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रही।
Related posts
-
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मना रहे 38वां जन्मदिन, ऐसे शुरू हुआ था क्रिकेट करियर
आज यानी की 30 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा... -
IPL में Kuldeep Yadav ने मारे Rinku Singh को चांटे, वायरल हुआ वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 48वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ... -
Vaibhav Suryavanshi का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, जानें उम्र को लेकर सच्चाई क्या है
आईपीएल के नए स्टार वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स के लिए जब से खेलने उतरे हैं, तभी...