वानिकी से उद्यमिता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

प्रयागराज ! पारि-पुनर्स्थापन वन अनुसंधान केन्द्र, प्रयागराज द्वारा अनुसंधान पौधशाला, पडिला में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘वानिकी से उद्यमिता’ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजिका डा० कुमुद दूबे ने कार्यशाला की रूपरेखा से अवगत कराया। कार्यशाला में प्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग पचास से अधिक महिला – पुरुष प्रतिभागी शामिल हुए। केन्द्र प्रमुख डा० संजय सिंह ने अपने उद्बोधन में वानिकी उपक्रमों से उद्यमिता विकास के विभिन्न अवसरों और आर्थिक लाभ की जानकारी दी। साहिदा बेगम, फ़िरोज़ फाउंडेशन तथा गार्गी रॉय, बाँस मिशन ने  लोगों को प्रशिक्षित किया। श्रीमती राय ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के अंतर्गत बाँस विकल्प पर चर्चा करते हुए इनसे तैयार वस्तुओं से अवगत कराया तथा मनुष्य के दैनिक जीवन में इनके महत्व पर चर्चा की वहीं शाहिदा बेगम ने सरपत से बनने वाली हस्तशिल्प वस्तुओं के निर्माण और विक्रय पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का संचालन अमन मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन केन्द्र के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डा० एस० डी० शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में डॉ0 अनिता तोमर, डॉ0 अनुभा श्रीवास्तव, रतन गुप्ता, राहुल निषाद, आशीष यादव, दर्शिता रावत, वंदिता, राहुल कुमार, अंकुर श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment