अपना दल एस के युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव अम्माद हसन ने सख्त कारवाई की किया मांग
प्रयागराज। अपना दल एस के युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव अम्माद हसन उर्फ अमन नींवा ने मंगलवार को कहा कि
एकता के धागे में पिरोकर देश को एक करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है लेकिन कुछ घटनाएं मानवता को शर्मशार कर देती हैं,ऐसी ही एक घटना कुशीनगर के राकोला थाने के कटघरी गांव से देखने को मिलती है जहां बाबर नाम के एक शख्स भाजपा की जीत का जश्न मनाता है और बदले में उसकी हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि विचार धाराओं का भिन्न-भिन्न होना अपराध नहीं व्यक्तिगत मसला है और हर व्यक्ति की विचारधारा अलग हो सकती है ऐसे में उसको किसी एक पार्टी का समर्थन करने का हर्जाना भरना पड़े तो ये शर्मशार करने की बात है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इस घटना की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों के ख़िलाफ़ उचित और कठोर कार्यवाही होना ज़रूरी भी है। श्री अमन नींवा ने कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा की यह घटना मानवता की हत्या का बहुत बड़ा उदाहरण है लेकिन दोषियों को पता चल जाएगा कि गुनाह की सख्त से सख्त से सज़ा देना प्रदेश सरकार का प्रथम कर्तव्य है और दोषी ये जान ले कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अपना दल एस के युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव अम्माद हसन ऊर्फ़ अमन नीवां ने बाबर की हत्या पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म, मज़हब और जाति से कहीं ऊपर मानवता का धर्म है,और मानवता को शर्मशार करने वाले लोग मानव नहीं हो सकते। श्री अम्माद ने अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल को मामले की जानकारी देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए बाबर के परिवार को न्याय दिलवाना अब अपनादल एस का कर्तव्य है। पीडित परिवार को पर्याप्त आर्थिक मदद दी जाये। उन्होने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए अपनादल सदैव खड़ा रहा है और परिणामतः बाबर के लिए खड़ा रहेगा। श्री अम्माद ने बताया कि 10 मार्च को चुनावी परिणाम आने के बाद बाबर राकोला थाना क्षेत्र में भाजपा की जीत का जश्न मनाने लगा लिहाज़ा कई पड़ोसियों ने उसपर नाराज़गी जताई और यह नाराज़गी 20 मार्च को अपने शीर्ष पर पहुँच गयी और कुछ पड़ोसियों के द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी। कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लग गयी है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उचित कार्यवाही के निर्देश दे दिए है ।