नारीबारी , ग्रामीण अंचल में गौरा पावर हाउस अंतर्गत आसपास गांवो मे बरसात के सीजन में विद्युत अवरोध होने से नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है इस संदर्भ में उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली की कटौती के चलते बिजली विभाग का लचर दिशा निर्देश कहें या कर्मचारियों की लापरवाही ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटती रहती है, फ्लैक्सिबिलिटी ऐसी है कि किसानों के पम्प जल जा रहा है, घर में उपकरण जल रहा है। रात मे लगातार कम वोल्टेज से समस्या है बिजली की सही आपूर्ति नहीं हो रही है। जबकि दिन डूबने के बाद यदि कहीं की बिजली खराब हो जाती है या गुल हो जाती है तो लोगों को यह कहीं से पता नहीं चल पाता की लाइट कब आएगी और कहां से खराब है, और उसे कौन और कब तक में बनाएगा । बिजली विभाग से जनता पूछती है की फाल्ट और रोस्टिंग आखिर रोज क्यों आता है, । ग्रामीण अंचल में न केवल सांप बिच्छू तथा कीटों का भय लोगों में बना रहता है बल्कि लोगों को इस उमस गर्मी में भी भारी परेशानी होती है नागरिको ने विभागीय अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्युत ब्यवस्था दुरुस्त कराना जरूरी वताया
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...