नवाबगंज । भारतीय जनता पार्टी नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्ष व्यतीत होने पर सरकार के द्वारा किए गए कार्य को लेकर स्थानीय विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य ने मण्डल श्रृंगवेरपुर धाम के बूथ संख्या 177 कोहरगड्डा मंसूरावाद व बूथ संख्या 113 फतेहपुर काय में घर घर जाकर प्रधानमन्त्री जी के कार्यों का पत्रक कार्यकर्ताओं के साथ वितरित कर स्टीकर चस्पा किया तथा विधायक फाफामऊ ने कहा की देश में मोदी जी की सरकार ने 4 करोड़ आवास गरीबी रेखा में शामिल लोगो को प्रदान कर पक्के मकान दिया सड़के वनवायी बिजली व्यवस्था में सुधार किया रसोई गैस शौचालय आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना फसल बीमा आदि कार्य जनता के लिए सीधे तौर पर पहुंचाया 25 मार्गो पर वंदे भारत ट्रेन चलवाई इन कार्यों को देखते आप पुनः 2024 मोदी जी की सरकार बनवाने के लिए आगे आए इस अभियान में मण्डल अध्यक्ष चंदन शुक्ल विनोद कुमार ओझा सदस्य जिला कार्य सीमित गंगापार प्रयागराज तीरथ केसरवानी राजेंद्र केसरवानी राकेश मोदनवाल दिलीप पुस्पाकर श्यामलाल विश्वकर्मा राकेश सिंह पप्पू सिंह उमेश कुमार ज्ञान चन्द्र केसरवानी प्रदीप कुमार राम अधार सुनील प्रजापति सुरेश प्रजापति रामचंद्र शुक्ल नीरज अरुण केसरवानी जंगी लाल मौर्य यश राजपूत हरिश्चंद्र आदि भाजपा कार्यकर्ता रहे
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...