विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, फैंस का टूटा दिल

आखिरकार टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कई दिनों से लगातार चल रही खबरों पर कोहली ने खुद सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देकर विराम लगा दिया है। अब वह सफेद कपडों में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

सोमवार की सुबहर कोहली ने अचानक सोशल मीडिया के जरिए अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी दी। हाल ही में रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। जिस कारण भारतीय टीम को ये डबल झटका है।

कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनकर खेले हुए 14 साल हो गए हैं। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये फॉर्मेट मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा। इसने मुझे परखा, मुझे गढ़ा और ऐसे सबक सिखाए  जो मैं जिंदगी भर अपने साथ रखूंगा।

सफेद जर्सी में खेलना कुछ बहुत ही व्यक्तिगत अनुभव जैसा होता है शांत संघर्ष, लंबे दिन, वे छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता लेकिन हमेशा के लिए दिल में बस जाते हैं।

Related posts

Leave a Comment