श्रृंगवेरपुर।श्रृंगवेरपुर धाम के विशेष गंगा आरती में श्रद्धालुओं का समागम जनपद तीर्थराज प्रयाग के प्रसिद्ध पौराणिक ऐतिहासिक पर्यटक तीर्थ स्थली श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि मुख् वती मां भगवती गंगा जी के तट पर श्री राम घाट श्रृंगवेरपुर धाम में रामायण मेला आयोजन समिति द्वारा आयोजित विशेष गंगा आरती के द्वितीय रविवार को सैकड़ों कावड़ियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में समागम हुआ यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया की पंच आचार्यों के अतिरिक्त पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे पूर्व सांसद सुपुत्र एवं समाजसेवी वैभव करवरिया व सृजन हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर बीवी अग्रवाल तहसील सो राम के सहायक पुलिस आयुक्त शैलेंद्र सिंह परिहार ने भी सपरिवार मां भगवती गंगा जी की आरती उतारी इस अवसर पर राम जानकी दास जी शांडिल्य महाराज स्वामी श्री राघव दास जी महाराज सहित लायंस क्लब के ऋषि सेठी मंडल चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर प्रयागराज की अगुवाई में दर्जनों सदस्यों एवं पदाधिकारियों महिला एवं पुरुष आदि ने भाग लिया तीर्थ पुरोहित समाज संघ के अध्यक्ष काली सहाय त्रिपाठी तीर्थ पुरोहित कृष्ण त्रिपाठी व आचार्य नरसिंह नारायण द्विवेदी ने विधि विधान व वैदिक मंत्रोचार के साथ मां भगवती गंगा जी का पूजन तथा आरती कार्यक्रम संपन्न कराया इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक विकासखंड कौड़िहार के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र पांडे पूर्व प्रधान घनश्याम शुक्ला पवन शुक्ला डॉक्टर रमापति त्रिपाठी सुरेंद्र मिस्र क्षेत्र पंचायत सदस्य रामचंद्र यादव फौजी विनय कुमार अग्रवाल कृष्ण चंद्र बच्चा केसरवानी अधिवक्ता बलराम सिंह आलोक त्रिपाठी केके सरोज दिलीप यादव ब्रह्मानंद त्रिपाठी राजू त्रिपाठी उदित यादव दारा सिंह मनीष द्विवेदी आदि बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं व बच्चों ने भाग लिया आए हुए अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय रामायण मेला के उपाध्यक्ष सियाराम सरोज व प्रबंधन संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी के द्वारा किया गया सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंधन पुलिस चौकी प्रभारी आर के शर्मा द्वारा किया जा रहा है।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...