हिन्दू धर्म में प्रत्येक कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा जयंती पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा पर्व 17 सितंबर 2023, रविवार के दिन मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर सृष्टि के प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की उपासना का विधान है। मान्यता है कि इस विशेष दिन पर भगवान विश्वकर्मा की उपासना करने से व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है और आर्थिक उन्नति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर अपने संगे-संबंधियों के साथ कुछ खास शुभकामना संदेश साझा करें।
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे,
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें।
Happy Vishwakarma Puja 2023 !
2. जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,
विज्ञानी कहे अंतर नाहि।
आपके परिवार पर विश्वकर्मा जी की कृपा बरसे।
विश्वकर्मा पूजा की बधाई
3. ओम आधार शक्तपे नम:।
ओम कूमयि नम:।
ओम अनन्तम नम:।
पृथिव्यै नम:।
आप और आपके परिवार पर भगवान विश्वकर्मा जी का आशीष बना रहे।
आपकी तरक्की और उन्नति हो।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं !
4. विश्वकर्मा जी की सदा करो जय जयकार।
करते हैं सदा सब पर उपकार।
इनकी महिमा है सबसे न्यारी।
ये अर्ज सुनो भगवान हमारी।।
विश्वकर्मा पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं !
5. धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।।
Happy Vishwakarma Puja 2023 !
6. आप चाहो तो खंडहर को भी,
बना देते हो स्वर्ग सा महल,
अद्भुत है आपकी शिल्पकारी,
आप को पूजे सब नर और नारी।