प्रयागराज । विश्व धरोहर सप्ताह 19 से 25 नबर 2022) के अवसर पर राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय, संस्कृति विभाग, प्रयागराज एवं प्राचीन इतिहास विभाग सी. एम. पी. डिग्री कॉलेज प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में पाण्डुलिपियों में प्रयाग / इलाहाबाद विषयक दुर्लभ पाण्डुलिपि प्रदर्शनी का उद्घाटन इलाहाबाद विश्व विद्यालय प्रयागराज की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमे पाण्डुलिपियों के बारे में बताते हुये कुलपति ने कहा कि अपने अतीत को जानने के लिये पाण्डुलिपियाँ आवश्यक हैं। पाण्डुलिपियाँ अतीत को वर्तमान से जोड़ती हैं । सी०एम० पी० महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि दुर्लभ पाण्डुलिपि प्रदर्शनी का आयोजन अत्यन्त सराहनीय है। ए. डी.जी प्रयागराज प्रेम प्रकाश (आई०पी०एस०) ने अपने उद्बोधन में बताया कि पाण्डुलिपियों की एक निश्चित आयु है। अतः इन पाण्डुलिपियों का सम्यक संरक्षण आवश्यक है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अजय खरे ने कहा कि महा विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस दुर्लभ पाण्डुलिपि प्रदर्शनी से छात्र/ छात्राओं को अत्यन्त लाभ होगा। कार्यक्रम में पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर, हरिश्चन्द्र दुबे, डॉ शाकिरा तलत, विकास यादव’, अजय कुमार, मो0 शफीक तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा समस्त संघटक महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापक गण एवं छात्र / छात्राएं उपस्थित रहेl
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...