नवाबगंज स्थित रामदुलारी बच्चूलाल जायसवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय वा आर डी कान्वेंट इण्टर कॉलेज द्वारा 16 यूपी वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर के कमान अधिकारी ले.कर्नल निशांत बरियार के आदेशानुसार वा नायब सूबेदार सतीश कुमार वा ट्रेनिंग एन.सी.ओ.हवलदार रामास्वामी के मार्गदर्शन में के विश्व नदी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान निबंध, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सीटीओ स्वदेश सिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एनसीसी के कैडेट्स से हिस्सा लिया। इस दौरान एनसीसी प्रभारी सोनू केसरवानी ने कहा कि जल ही जीवन है इस वाक्य को हमें स्मरण करते हुए अपनी नदियों को स्वच्छ रखना होगा। सीटीओ सुमन पटेल ने ने कैडेटों को नदियों को संरक्षित और सुरक्षित रखने की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें एक दिन नहीं वर्षभर इस कार्य को ईमानदारी से करना होगा।इस अवसर पर ब्यायज केयर इंस्ट्रक्टर चंदन कुमार, सपना, शनि, अंडर अफसर तनवीर, अंडर अफसर ज्ञान सिंह पटेल,अनामिका, नितिन, वैशाली सहित समस्त कैडेट्स उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...