प्रयागराज ! विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति के द्वारा दुर्गा अष्टमी के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए यह कार्यक्रम संगठन के माध्यम से 1991 से लगातार हो रहा है प्रांत की मातृ संयोजिका प्रमुख कमला मिश्रा ने कहा कि शक्ति पूजा से अध्यात्मिक शक्ति का विकास होता है और हमारे जीवन में सदाचार युक्त आचरण की प्रवृत्ति बनती है आज समाज में अनेकों प्रकार की कुरीतियां एवं समस्याएं उत्पन्न हुई है वह चाहे भ्रूण हत्या हो नारी का असम्मान लव जिहाद के समापन के लिए नारी शक्ति का जागरण होना आवश्यक है इसके लिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं जहां नारी का सम्मान होता है वही देवी देवताओं का वास होता है आने वाली पीढ़ियां संस्कृति से ओतप्रोत हो उनका आचरण एवं व्यवहार सदाचार युक्त हो इसके लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए इसी से धर्म एवं संस्कृति की रक्षा होगी प्रयाग महानगर में कुल 19 कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें शक्ति पूजा, कीर्तन एवं फलाहार के कार्यक्रम हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वर्षा गुप्ता, मालती शर्मा, शिल्पा, चित्रा बत्रा, गुड़िया गिरि, आभा,तनूओझा, हेमपुष्पा गायत्री, मनीषा रागनी, ऋचा, राधा, शशिकला आदि मौजूद थीं।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...