चाकघाट, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा रविवार त्योंथर नगर में निकाली गई है जिसमें नगर एवं क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानीय लोगों की उपस्थिति रही। जहां क्षेत्र के विधायक श्यामलाल द्विवेदी, संत रमेशमणि महाराज, वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष शुशील मिश्रा, आचार्य मिथिलेश तिवारी, विधायक पुत्र अनिल द्विवेदी, रजनीश पांडेय, बच्चा शुक्ला, आदर्श शुक्ला सहित वरिष्ठजन नगरवासी भगवा वेशभूषा में शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभा यात्रा से पहले पूरे नगर को भगवा मय ढंग से सजाया गया। शोभायात्रा भुलानिया मंदिर से चलकर पचामा देवी मंदिर के पश्चात भैरव बाबा मंदिर में समापन हुआ। शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड त्योंथर, प्रखंड चाकघाट एवं जिला मऊगंज से जिला के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शोभा यात्रा के दौरान जहां नगरवासियों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई। वहीं कई जगहों में शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई। शोभा यात्रा के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के समापन पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल त्योंथर अध्यक्ष अजय नाथ श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, प्रखंड मंत्री अनुराग शुक्ला, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख देवक गौतम, नगर संयोजक रोहित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ऋतुराज तिवारी, संतोष पाल, शिवम गुप्ता चिल्ला द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...