वृंदावन के आचार्य श्री प्रियांशू जी महाराज की भागवद् कथा शुरू

प्रयागराज। माघ मेला के महावीर मार्ग- संगम लोवर मार्ग के चौराहे पर महामंडलेश्वर स्वामी राघव दास महाराज बड़े भक्तमाल वृंदावन का शिविर लगा हुआ है। शिविर में वृंदावन के आचार्य श्री प्रियांशू जी महाराज की श्रीमद् भागवद् कथा आज से शुरू हो गई है। कथा के पहले दिन भव्य शोभायात्रा शिविर से निकलकर संगम तक गई। इस दौरान बड़ी संख्या में संत, महात्मा और कल्पवासी शामिल हुए। आचार्य श्री प्रियांशू जी महाराज ने कथा के पहले दिन तीर्थराज प्रयाग में श्रीमद्भागवद् कथा सुनते हुए उससे मिलने वाले पुण्य, भक्ति मार्ग और ज्ञान मार्ग की कथा विस्तार से सुनाई। उन्होंने कहा कि माघ मास में तीर्थराज प्रयाग में कल्पवास करते हुए श्रीमद् भागवद् कथा सुनने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इससे लोगों के जन्म जन्मांतर बनते हैं और कई पीढ़ियों को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। महामंडलेश्वर स्वामी राघव दास महाराज ने बताया कि शिविर में कथा, पूजन, हवन और विशाल अन्न क्षेत्र माघी पूर्णिमा तक चलता रहेगा इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment