शंकरगढ़(प्रयागराज)। शंकरगढ़ नगर पंचायत चुनाव में सम्भावित प्रत्याशी व उनके समर्थक सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं । कोई सोशल मीड़िया पर खुद को बेहतर बताने में जुटा है ,तो कोई मतदाताओें से झांसे में न आने की अपील कर रहा है । कई प्रत्याशी सोशल मीड़िया पर ग्रुप बनाकर मतदाताओं से जुड़ने के प्रयास में लग गए हैं । नगर पंचायत के चुनाव में फिलहाल कुछ महीने ही शेष होते ही सम्भावित प्रत्याशी व उनके समर्थक सोशल मीडिया में सक्रिय होने लगे हैं । कोई सम्भावित प्रत्याशी खुद को सबसे बेहतर बता रहा है, तो कई मतदाताओं को झांसे में न आने की अपील कर रहा है । एक मोहल्ले के सम्भावित प्रत्याशी ने चेयरमैन व वार्ड सभासद प्रत्याशी को चुनते समय उसके समर्थकों के चरित्र को देखकर चुनने की अपील कर डाली । मैसेज में लिखा’ चेयरमैन व सभासद को वोट देने से पहले चेयरमैन व सभासद के पीछे खड़ी टीम को भी देख लें कि वो नगर पंचायत का विकास करेंगा या दादागिरी ,सच्चा चुने अच्छा चुने’ । यही नहीं कई सम्भावित प्रत्याशी सोशल मीडिया पर इस बार ईमानदार चेयरमैन व सभासद चुनने के मैसेज डालकर प्रचार प्रसार में जुटे हैं । एक समर्थक ने लिखा इस बार गलती न करके अच्छा व ईमानदार चेयरमैन चुनें । नगर पंचायत के लोगों ने बताया बदलते समय के साथ सम्भावित प्रत्याशी भी सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं । *चाय के दुकानों में लग रही चौपाले* आगामी त्योहार दीपावली की जैसे – जैसे ही नजदीकियां बढ़ने के साथ – साथ चाय की दुकान पर लोगो द्वारा त्योहार से ज्यादा चुनाव की चर्चाएं गर्म है । जैसे ही चाय की दुकानों पर चुस्कियां लेने की लिए चार – छः लोग पहुच रहे हैं । उनके बीच सम्भावित प्रत्याशी भी उसी चाय की दुकान का सहारा लेकर पहुंच रहे हैं । मतदाताओं के बीच मैदन में उतरने व सहयोग पाने की अपील कर रहे हैं । इन दिनों शंकरगढ़ में बदलते मौसम से ज्यादातर नगर पंचायत चुनाव को लेकर चर्चाएं गर्म हैं ।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...