प्रयागराज। अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी से शहर उत्तरी विधानसभा के प्रत्याशी और अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित राजीव कुमार पांडेय ने शुक्रवार को शहर उत्तरी के नेवादा दारागंज कटरा आदि मोहल्लों में व्यापक जनसंपर्क किया। जनता से मिलकर उन्होंने पार्टी के घोषणा पत्र की चर्चा की। ए बी एस पी के कार्यकारी अध्यक्ष और शहर उत्तरी के उम्मीदवार राजीव कुमार पांडेय ने शहर उत्तरी क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास किये जाने का वायदा उत्तरी की जनता से किया। उन्होंने जनता से कहा कि वह शहर उत्तरी के विकास के लिए ही चुनाव मैदान में हैं। क्योंकि उत्तरी के अधिकांश मोहल्ले आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहाँ की सड़कें पार्क नाली और नाले आज भी क्षतिग्रस्त पड़े हैं। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मामले में योगी सरकार और उनके अधिकारी भी बहुत गंभीर नहीं हैं। क्षेत्र के वर्तमान विधायक ने उत्तरी विधानसभा के लिए किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं किया। उधर अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी को चुनाव चिन्ह शुक्रवार को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कर दिया गया। प्रत्याशी राजीव कुमार पांडेय को निर्वाचन आयोग की ओर से गन्ना किसान चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। वह इस चुनाव चिन्ह के बीच चुनाव मैदान में हैं।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...