नैनी/प्रयागराज। जनपद में चुनावी मौसम का दौर चल रहा है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाने में कोई कसर नही छोड़ रही है। आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। जहाँ लोग अपने भाग्य को आजमाने में लगे हैं। वहीं कुछ उम्मीदवार पार्टियों की शाख बचाने के चक्कर में दिन रात लगे हुए हैं। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र 263 शहर दक्षिणी से बसपा पार्टी के द्वारा प्रत्याशी अधिवक्ता देवेन्द्र मिश्र को मैदान में उतारा गया है। बसपा प्रत्याशी शहर दक्षिणी देवेंद्र मिश्र उर्फ नगरहा जो कि अधिवक्ता भी है, ने जनसम्पर्क किया। अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर लोगों से मुलाकात कर हाल जाना। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सभी पार्टी के प्रत्याशियों की भांति देवेंद्र मिश्र उर्फ नगरहा ने भी बसपा के द्वारा किये गये विकास कार्यों तथा प्रदेश से अराजकता खत्म किये जाने के संबंध में बसपा सुप्रीमो मायावती के किये गये कार्यों का वर्णन कर पुन: फिर से प्रदेश की कमान सौंपने हेतु बसपा को वोट देने की अपील की। और मायावती को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कही। अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी देवेंद्र मिश्र उर्फ नगरहा ने महेवा पूरब पट्टी एवं पश्चिम पट्टी में अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लोगों से मुलाकात कर वोट मांगा।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...