जमुना पार से प्रमोद बाबू झा ,जिस तरह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी का आदेश जारी हुआ है इससे ग्रामीण अंचल में भारी खुशी है जब की तमाम शिक्षक इसका विरोध जता रहे हैं इस बावत जानकर लोगों का कहना है की सुदूर गांव में तमाम ऐसे प्राथमिक जूनियर विद्यालय हैं जहां शिक्षक शिक्षीकाएं काफी लापरवाही करते हैं समय से विद्यालय नहीं पहुंचते और तमाम तरह का आरोप लगता रहता है इससे बच्चों की शिक्षा में भी असर पङता है ऐसे में यह नियम आने के बाद निश्चय ही सरकारी प्रायमरी और जूनियर स्कूलों के शैछिक स्तर में सुधार होगा किसान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने कहा की प्राथमिक और जूनियर विद्यालय शासन द्वारा संचालित होते हैं मिड डे मिल योजना का भी लाभ दिया जाता है इसके बावजुद लोग कन्वेंट और नर्सरी विद्यालय में अपने बच्चों का दाखिला कराते हैं इसका मुख्य कारण यही है की तमाम शिक्षक शिछिकायें विद्यालय में पठन पाठन कराने में भारी लापरवाही बरतते हैं इस नियम के आने से लापरवाही खत्म होगी और सरकारी विद्यालय मैं पढ़ने वाले बच्चों का मानसिक विकास होगा इस संदर्भ मे शंकरगढ की शिक्षक संघ महिला की ब्लाक अध्यक्ष हेमलतासिह सिह ने कहा की हमारी माग पूरी हो और तभी आगे नियम.लागू हो
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...