बीईओ सुजानगंज, बीएसए जौनपुर को निलंबित करने की मांग
समाजसेवी ने कहा कि दर्जनभर शिक्षक 5 वर्ष से नहीं जा रहे पढ़ाने
सपा विधायक बीएसए को निलंबित करके मामले की उच्चस्तरीय जांच की करेगे सरकार से मांग
प्रयागराज। वरिष्ठ समाज सेवी संजीव कुमार की अध्यक्षता में फूलपुर मे क्षेत्रीय लोगों की बैठक हुई। इसमें प्रदेश के मुख्य सचिव और बेसिक शिक्षा महानिदेशक को आज पत्र भेजकर जौनपुर के बीएसए और खण्ड शिक्षाधिकारी सुजानगंज को निलंबित करने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि दर्जन भर शिक्षक /शिक्षिकाएं पांच वर्ष से पढाने विधालय नही जा रहे है। उनसे खण्ड शिक्षाधिकारी और जौनपुर बीएसए लंबी वसूली कर रहे है। मामले की उच्च स्तरीय जांच करके दोनों अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाये।
समाजसेवी संजीव कुमार ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज बीएसए जौनपुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन को निलंबित किया जाए। उल्लेखनीय है कि सुजानगंज ब्लाक के पंडित रामेश्वर मिश्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय नारीपुर सुजानगंज में संतोष कुमार नामक सहायक अध्यापक की नियुक्ति 5 वर्ष पूर्व हुई है और नियुक्ति के बाद से कभी विद्यालय में पढ़ाने नहीं गए हैं बल्कि उनके स्थान पर दूसरा फर्जी टीचर पढ़ाता है उसको 2500 रूपये प्रतिमाह शिक्षण के लिए दिया जाता है और वही फर्जी शिक्षक सहायक अध्यापक संतोष कुमार की हस्ताक्षर भी करता है।
समाजसेवी ने कहा कि दूसरा मामला प्राथमिक विद्यालय कुश्मौल खास , गोल्हनामऊ का है। जहा सहायक अध्यापिका सरिता पांडे है। वह भी 5 वर्ष से पढ़ाने के लिए कभी विद्यालय नहीं गई है। उनकी जगह पर एक फर्जी शिक्षा पढ़ाती है जिसको 2500 रुपया प्रतिमा मिलता है। मामले की पूरी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को लेकिन यह अफसर दर्जनभर शिक्षकों को विधालय न जाने के लंबी वसूली करते है। जबकि भाजपा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने भी प्रदेश के मुख्य सचिव और महानिदेशक बेसिक शिक्षकों को दोनो शिक्षकों को बर्खास्त कर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा है। उधर ग्रामीण भी विधालय से लापता रहने वाले दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही ना होने से आक्रोशित है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र की एक दबंग और माफिया भाजपा नेता के यह दोनों सरपरस्त हैं जिससे यह दोनों शिक्षक कभी स्कूल नहीं जाते हैं और ना ही विद्यालय में सुचारू रूप से शिक्षण होने देते हैं इसके लिए बीएसए और खण्ड शिक्षाधिकारी जिम्मेदार है उनको निलंबित किया जाये। भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमन द्विवेदी ने भी मामले के लिए बीएसए को जिम्मेदार बताया है।
मुंगराबादशाहपुर के सपा विधायक पंकज पटेल ने बीएसए और खण्ड शिक्षाधिकारी सुजानगंज को निलंबित करने की मांग किया है। कहा कि इस बार इस मामले को सदन मे उठाऊंगा और बीएसए को निलंबित करके उसके संपत्तियों की जांच की मांग करूंगा।