शिवमय होगा सुलाकी चौराहा, रामभवन चौराहा, चंद्रलोक और मानसरोवर चौराहे का पूरा क्षेत्र*

मंत्री नन्दी ने वीसी पीडीए, नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ किया भ्रमण*
*दिल्ली के चांदनी चौक की तरह सजाए जाएंगे पुराने शहर के ये चार चौराहे*
*मंत्री नन्दी ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण को कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख इलाकों सिद्ध मनोकामनापूर्ति मंदिर, सुलाकी चौराहा, रामभवन चौराहा, चंद्रलोक और मानसरोवर चौराहे का सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही आकर्षण का केंद्र बनाए जाने की योजना बनाई है, जिसे धरातल पर लाने के लिए कैबिनेट मंत्री नन्दी ने शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ पुराने शहर का भ्रमण किया। योजना के अनुसार प्राचीन सिद्ध मोनाकामना पूर्ति मंदिर के इर्द-गिर्द का पुरा इलाका भगवान भोलेनाथ के रंग में रंगा हुआ और पूरी तरह से शिव मय नजर आएगा। पूरे इलाके में जहां अध्यात्म और संस्कृति का विहंगम दृश्य दिखाई देगा, वहीं दूसरी तरफ आधुनिकता के संगम का भी समावेश होगा और चारों चौराहों को दिल्ली के चांदनी चौक की तरह विकसित किया जाएगा। जहां लोग घूमने, फिरने, खरीददारी करने के साथ ही विभिन्न लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।
मंत्री नन्दी ने सुलाकी चौराहा, रामभवन चौराहा, चंद्रलोक और मानसरोवर चौराहे का अधिकारियों की टीम के साथ पैदल भ्रमण किया। इस दौरान मंत्री नन्दी ने सड़क, नाली, बिजली के खम्भों और तारों के फैले मकड़जाल के साथ ही वर्तमान यथास्थति को देखा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान को सौंदर्यीकरण के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रयागराज धर्म और आस्था की नगरी है। यहां आने वाले लोग पुराने शहर से होकर गुजरें या फिर यहां ठहरें तो उन्हें आध्यात्म की अनुभूति हो, इस भाव को ध्यान में रखते हुए पुराने शहर को शिवमय बनाया जाए। मंत्री नन्दी ने कहा कि सिद्ध मनोकामना पूर्ति शिव मंदिर के चारों ओर के चारों चौराहों का सुंदरीकरण होना है। जिसके लिए नगर निगम, बिजली विभाग और पीब्ल्यूडी ने जहां कार्ययोजना बनाया है। वहीं प्रयागराज विकास प्राधिकरण को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
सुंदरीकरण की योजना के अनुसार चारों चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाया जाएगा। जिस पर भगवान शिव की स्तुति श्लोक, मंत्र्र, भजन के साथ ही भोलेनाथ के जीवन की कथाओं को प्रसारित किया जाएगा। यही नहीं चौराहों पर चारों तरफ के साथ ही प्रमुख इलाकों व मंदिरों पर फसाड लाइट लगाई जाएगी। पूरे एरिया को शिवमय किया जाएगा। दीवारों पर भगवान शिव की कथाओं से जुड़े दृश्यों की वाल पेंटिंग की जाएगी। बिजली के तार अंडरग्राउण्ड किए जाएंगे। साथ ही सड़क का सुंदरीकरण किया जाएगा।
सिद्ध मनोकामनापूर्ति मंदिर के आस-पास का इलाका जहां शिव मय हो जाएगा।, वहीं चारों चौराहों को दिल्ली के चांदनी चौक के की तरह विकसित किया जाएगा, जो बहुत ही आकर्षक होगा। जहां लोग शाम के समय खरीददारी करने के साथ ही परिवार के साथ विभिन्न लजीज व्यंजनो का देर रात तक आनन्द उठा सकेंगे।
मंत्री नन्दी ने निरीक्षण और भ्रमण के दौरान सुलाकी चौराहे पर स्थित मोतीपार्क के भी सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया। साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग के पुनर्विचार का निर्देश दिया। मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए कार्ययोजना बनाएं। पीडब्ल्यूडी नगर निगम और बिजली विभाग ने अपनी कार्ययोजना बना ली है। वहीं प्रयागराज विकास प्राधिकरण को भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण व भ्रमण के दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment