शुआट्स एनएसएस द्वारा क्लीन इंडिया के तहत चलाया गया सफाई अभियान

नैनी/ प्रयागराज। सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स), प्रयागराज में संचालिन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा क्लीन इंडिया मिश 2.0 के तहत सफाई अभियान चलाकर 80 किलो कचरा साफ किया गया।
एनएसएस कोआर्डिनेटर डा. दीपक बोस ने बताया कि गत दिवस केन्द्रीय मंत्र अनुराग ठाकुर द्वारा प्रयागराज में क्लीन इंडिया 2.0 के तहत 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान चलाने की मुहिम प्रारंभ की गई थी जिसके तहत बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम वर्ष सेक्शन ए के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान में बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया।
सह कोआर्डिनेटर सत्यम कुमार केसरी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में जगह-जगह सफाई अभियान चलाकर लगभग 80 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया जिसे नगर निगम प्रयागराज के माध्यम से निस्तारित किया गया। श्री केसरी ने बताया कि क्लीन इंडिया के तहत आस-पास के गांव, घाट आदि से कचरा साफ किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment