शुआट्स में आयोजित हुआ मेरा भारत आउटरीच कार्यक्रम

प्रयागराज।
युवाओं को व्यावहारिक कौशल, शैक्षिक समानता और सामाजिक गतिशीलता के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य शुआट्स, प्रयागराज के सभागार में मेरा भारत आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री समरदीप सक्सेना, क्षेत्रीय निदेशक, एनएसएस सेल लखनऊ थे और विशिष्ट अतिथि डॉ. मंजू सिंह, ओएसडी और राज्य संपर्क अधिकारी, एनएसएस सेल, उच्च शिक्षा विभाग, लखनऊ थीं। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. दीपक कुमार बोस ने कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को व्यावहारिक कौशल और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय नागरिक और नेता बनने में मदद करना बताया। श्री समरदीप सक्सेना ने पूरे उत्तर प्रदेश में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी और एनएसएस स्वयंसेवकों को इस कार्यक्रम के माध्यम से सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. मंजू सिंह ने माई भारत पोर्टल के लाभों और भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री सत्यम केसरी ने माई भारत पोर्टल में पंजीकरण के लिए अपनाए जाने वाले चरणों को दिखाया। कार्यक्रम में कुल 187 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया तथा उनमें से 73 एनएसएस स्वयंसेवकों ने मौके पर ही माई भारत पोर्टल में अपना पंजीकरण कराया। एनएसएस सेल निदेशालय लखनऊ से श्री अश्विनी कुमार तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतेंद्र नाथ, डॉ. हीरा बोस, इंजी. दिलीप कुमार, डॉ. अनुराग आर. तायडे, डॉ. रीना मेहता, डॉ. अलका गुप्ता, डॉ. आर.एन. शुक्ला, डॉ. अनुप्रिया पॉल तथा श्री बिपिन कुमार सिंह ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment