शेन वार्न का विवादों से रहा था नाता और सपने में उन्हें सचिन तेंदुलकर से लगता था डर

पिछली सदी के अंतिम दशक की शुरुआत में जब तेज गेंदबाजों का खौफ चरम पर था और स्पिन की कला दम तोड़ रही थी तो जेफ थामसन और डेनिस लिली जैसे तेज गेंदबाजों को पैदा करने वाले आस्ट्रेलिया ने दुनिया को शेन वार्न जैसा लेग स्पिनर दिया। वार्न ने स्पिन की कला को नई जान फूंकी और अपनी लेग स्पिन से पहले प्रभावित किया, फिर खुद को स्थापित किया और उसके बाद धीरे-धीरे वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे।क्रिकेट के मैदान पर अपनी फिरकी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को अचानक से चौंका देने वाले वार्न ने शुक्रवार को एक बार फिर सभी को चौंका दिया। जब पूरा क्रिकेट जगत विराट कोहली के 100वें टेस्ट का जश्न मना रहा था और आस्ट्रेलिया अपने दिग्गज विकेटकीपर राड मार्श के निधन के गम में डूबा था तो तभी अचानक से वार्न के दुनिया को अलविदा कहने की खबर ने सभी को चौंका दिया। 52 साल की उम्र में शेन कीथ वार्न का थाइलैंड के कोह समुई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।वार्न के पास स्पिन की जितनी विधाएं थीं वह विवादों में भी उतने ही उलझे रहे। उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबंध भी लगा तो ड्रग्स लेने के आरोप भी लगे। खराब व्यवहार और कप्तानों से झगड़े के लिए भी वह काफी बदनाम हुए। उन्हें सिगरेट और शराब की लत थी। कई बार उन्हें मैदान पर भी सिगरेट पीते हुए देखा गया था। वह खुले आम शराब पीते हुए भी कई बार नजर आए। 1998 में मार्क वा और उन्हें पिच और मौसम के हालात की जानकारी एक सटोरिये को देने की एवज में पैसा लेने के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया को जुर्माना देना पड़ा । दक्षिण अफ्रीका में 2003 विश्व कप से पहले वह प्रतिबंधित डायूरेटिक के सेवन के दोषी पाए गए। हालांकि उनका कहना था कि उनकी मां ने वजन कम करने के लिए उन्हें वह दवा दी थी। वह क्रिकेट में कोचिंग के खिलाफ थे और उनका मानना है कि क्रिकेट में मैनेजर होने चाहिए।

Related posts

Leave a Comment