शेन वार्न के निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर

आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। शेन वार्न के निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सचिन तेंदुलकर जो उनके अच्छे मित्र हैं उन्होंने वार्न के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है। सचिन ने कहा है कि ‘आप बहुत याद आओगे वार्नी’ आप जब भी आस-पास रहे कभी उदास नहीं रहा।बीसीसीआइ ने शोक जताते हुए कहा है कि आज क्रिकेट गरीब हो गया।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उनके पास शब्द नहीं हैं। एक महान खिलाड़ी क्रिकेट को छोड़ कर चला गया।अभिनेता अजय देवगन ने कहा है कि वो अभी भी इस न्यूज पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं।वसीम जाफर ने शोक जताते हुए कहा है कि जब भी आप विकेट के सामने आए गेम बदल दिया।खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी शेन वार्न के निधन पर शोक जताया है।सुरेश रैना ने शोक जताते हुए कहा है कि वो फिल्ड में जादूगर थे

Related posts

Leave a Comment