प्रयागराज । श्याम ग्रुप के डायरेक्टर विदुप अग्रहरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि हमारे श्याम ग्रुप द्वारा एस बी डब्लू मील्स बालसन चौराहा के पास ग्रुप की चेयरमैन जमुनोत्री गुप्ता के द्वारा शुभारम्भ हुआ । इस स्टोर का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों तक श्यान ग्रुप द्वारा उत्पादित समान जनता को उपलब्ध करा कर उनकी पहली पसंद बनना है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य एक ही छत के नीचे पूर्ण गुणवत्ता एवं शुद्धता के साथ प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है । श्याम ग्रुप भारत के उद्योग जगत में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है ।पूरे भारत वर्ष में श्याम ग्रुप अपने विभिन्न प्रकार के उत्पादित उत्पादों के लिये प्रसिद्ध है जैसे तम्बाकू जगत में श्याम बीडी , डेरी उद्योग में श्याम डेरी द्वारा उत्पादित देशी घी इत्यादि फलोर मील जगत में श्याम एग्रो प्रोडक्टस द्वारा उत्पादित कान्हा गोल्ड आटा , सूजी , मैदा , बेसन , पोहा , दलिया इत्यादि हॉस्पिलिटी जगत में होटल कान्हा श्याम तथा तन्दू लीफ जंगल रिसार्ट पन्ना ( म 0 प्र 0 ) मे स्थित है । गुप द्वारा कानुपर शहर रियल स्टेट में पदार्पण करते हुये कान्हा श्याम रेजीडन्सी ग्रूप हाउसिंग जोकि एक आधुनिक लक्जरी युक्त सुविधाएं से युक्त है का लोकार्पण द्वारा एस ० बी ० डब्लू मील्स की एक शाखा जैनी काटन मिल के गेट के सामने भी प्रारम्भ की गुप • एस ० मील्स के प्रवक्ता ने बताया कि हम प्रयागराज के वासियों के लिये शहर के प्रतिष्ठित होटल कान्हा श्याम के शेफ द्वारा निर्मित भिन्न – भिन्न प्रकार के तैयार एवं फोजन आइटम शाकाहारी एवं मांशाहारी दोनों ही व्यंजन ग्राहकों को उचित दर एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ इस स्टोर पर भी उपलब्ध रहेंगे । शाकाहारी व्यंजनों में फोजन पराठे , वैज बिरयानी मसाला छोले , जीरा राइस , पनीर बटर मसाला वेज टोमैटो पास्ता तथा मांशाहारी व्यंजनों में चिकन कीमा मसाला चिकन टिक्कन बिरयानी , चिकन बटर मसाला इत्यादि के साथ – साथ होटल कान्हा श्याम के बैंकरी द्वारा निर्मित केक कुकीज , पेस्टी विभिन्न प्रकार बेस आदि ग्राहकों को उनकी संतुष्टि के अनुरूप प्राप्त होगें । प्रयागराज वासियों की सुविधा हेतु स्टोर काउन्टर से उनके खाने के समान के साथ – साथ श्याम गुप द्वारा उत्पादित कान्हा समान जैसे आटा , मैदा , सूजी , बेसन , दलिया , पोहा के साथ – साथ दूध मोठी दही सादी दही , छाछ , देशी घी , पेडा , गुलाब जामुन मिक्स , डेरी मिक्स इत्यादि उपलब्ध कराये जायेगे । एस ० बी ० डब्लू ० मील्स के प्रवक्ता ने बताया कि प्रयागराज वासियों के लिये शहर में ई – कामर्स की सुविधा भी आज से शुरू की जा रही है । जिसमें श्याम ग्रुप द्वारा उत्पादित डेयरी एवं ग्रोसरी उत्पाद शहरवासी अपने घर से बैठे – बैठे हमारी वेबसाइट www.sbwmeals.com पर ऑडर करके मंगा सकते है । आने वाले समय में एस ० बी ० डब्लू मील्स अपनी शाखायें प्रयागराज के विभिन्न लोकेशनों में तथा प्रदेश के अन्य शहरों में भी स्थापित करेगी।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...